west-warriors-are-making-organic-manure-with-dry-leaves
west-warriors-are-making-organic-manure-with-dry-leaves 
उत्तराखंड

सूखी पत्तियों से वेस्ट वॉरियर्स बना रहे जैविक खाद

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रयोगधर्मी अनुपयोगी वस्तुओं को भी प्रयोग में लाने का तरीका खोज लेते हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह तरीका पहले से ही प्रचलन में है लेकिन वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा किसानों के लिए जैविक खाद बनाने का सूखी पत्तियों से तरीका खोज लिया गया है। देहरादून के हृदय स्थल गांधी पार्क में वेस्ट वॉरियर्स ने बेड़े बनाए हैं और सूखी पत्तियों को एकत्र उससे मात्र तीन महीने में जैविक खाद बना रहे हैं। इससे गंदगी से भी मुक्ति मिल रही है और किसानों को सस्ती और अच्छी खाद मिल रही है। वेस्ट वॉरियर संस्था के नवीन सड़ाना का कहना है कि उनकी संस्था द्वारा गांधी पार्क के सूखे पत्ते एकत्र किए जाते हैं और उन्हें एक बाड़े में भरकर जैविक खाद बना दी जाती है। एक बाड़े में अनुमानत: पांच सौ किलोग्राम तक पत्ते भरे जा सकते हैं। तीन महीने का समय प्राकृतिक रूप से खाद बनने में लगता है और जैविक खाद तैयार हो जाती है। यह खाद किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी क्षेत्रों में इसकी सराहना हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती /मुकुंद-hindusthansamachar.in