we-have-to-be-aware-of-the-ecosystem-sanjay-gulati
we-have-to-be-aware-of-the-ecosystem-sanjay-gulati 
उत्तराखंड

हमें परिस्थितिकी तंत्र के प्रति सचेत होना होगाः संजय गुलाटी

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 08 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में बीएचईएल हरिद्वार द्वारा सेक्टर-3 स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका रश्मि गुलाटी ने पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय है पारिस्थितिकी तंत्र बहाली। इस दौरान कोरोना से बचाव सम्बंधी सभी दिशा-निर्देशों का पूरी गम्भीरता से पालन किया गया। संजय गुलाटी ने कहा कि हमें इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम से प्रेरणा लेते हुए पृथ्वी के तेजी से क्षरित हो रहे परिस्थितिकी तंत्र के प्रति सचेत होना होगा। उन्होंने बीएचईएल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे विशिष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि बीएचईएल पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। श्री गुलाटी ने कहा कि हमारा संस्थान जल संरक्षण तथा अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबन्धक (अभियांत्रिकी, पीसीआरआई तथा एयूएससी) कुल भूषण बत्रा, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) आरआर शर्मा तथा पीसीआरआई, नगर प्रशासन एवं जन सम्पर्क विभाग आदि के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया। इससे पूर्व 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएचईएल में एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी द्वारा किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत