water-life-mission-determination-of-standard-of-second-phase-works
water-life-mission-determination-of-standard-of-second-phase-works 
उत्तराखंड

जल जीवन मिशनः दूसरे चरण के कार्यों के मानक का निर्धारण

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 26 फरवारी (हि.स.)। जल जीवन मिशन के दूसरे चरण के कार्यों को स्वीकृत प्रदान करने के लिए शुक्रवार को जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए मानक निर्धारित किए गए। इसका मकसद यह है कि एफएचटीसी कनेक्शन के साथ स्रोत में पानी बढ़ाने के लिए स्रोत संवर्धन एवं पुरानी योजनाओं के पुनर्गठन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करना है। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बैठक में जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को दूसरे चरण के संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, सीटीओ डा. तंजीम अली, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, जल निगम के अधीक्षण अभियंता महेन्द्र सिंह और जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुनील सैनी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद