visa-president-will-go-to-court-to-protest-against-sending-him-to-jail-in-siege-case-kanak-dhanai
visa-president-will-go-to-court-to-protest-against-sending-him-to-jail-in-siege-case-kanak-dhanai 
उत्तराखंड

विस अध्यक्ष घेराव मामले में जेल भेजने के विरोध में न्यायालय जाएंगें: कनक धनई

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 04 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड जन एकता पार्टी के संयोजक कनक धनई ने 14 साल 14 सवाल को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का घेराव करने के दौरान पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी किए जाने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि उन्हें किस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया, उन्हें आज तक पता नहीं चला है। इसे लेकर वह न्यायालय में दस्तक देंगे। उन्होंने यह बात गुरुवार को यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। कनक धनई ने कहा कि उन्होंने जनता के सवालों को लेकर गत 28 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का घेराव किया था। इस दौरान उनके साथ उनके कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया लेकिन आज तक उन्हें यह नहीं बताया गया कि उन्हें किस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 14 साल 14 सवाल जो जनता से जुड़े थे लेकिन उन्हें इनका जवाब देने की बजाय जेल भिजवा दिया गया, यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि अब वह जनता के साथ बड़े स्तर पर विधायक के विरुद्ध आंदोलन करेंगे। कहा कि उनके द्वारा अपनी पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए निर्वाचन आयोग में आवेदन कर दिया गया है।जिसे शीघ्र रजिस्टर कर दिया जाएगा। भविष्य में वह पूरे उत्तराखंड राज्य में अपने उम्मीदवार उतारेंगे। अभी वह संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। वह भाजपा, कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए अन्य दलों से भी समझौता करेंगे। पत्रकार वार्ता में सोम अरोड़ा,संदीप वाष्णेय, दीपक चौहान, गुरुमुख आदि भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in