villagers-warn-of-agitation-for-road
villagers-warn-of-agitation-for-road 
उत्तराखंड

ग्रामीणों ने सड़क के लिए आंदोलन की चेतावनी दी

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी, 06 अप्रैल( हि.स.)। जनपद मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिल्याण, जसपुर और निराकोट गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सड़क का शिलान्यास किया था। 13 साल बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं कर पाया है। अब ग्रामीणों ने इस सम्बंध में डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर एक माह के भीतर सड़क निर्माण कराने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा है कि उनके पास गांव के कई लोग आए थे। विभाग के पास सड़क के लिए पैसा आ गया है। पीडब्ल्यूडी से तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/मुकुंद