villagers-host-members-of-consumer-grievance-redressal-forum
villagers-host-members-of-consumer-grievance-redressal-forum 
उत्तराखंड

ग्रामीणों ने उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्यों को बंधक बनाया

Raftaar Desk - P2

गुप्तकाशी, 24 जनवरी (हि.स.)। विद्युत विभाग की समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को गुप्तकाशी पहुंचे उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच विद्युत वितरण मंडल कर्णप्रयाग के दो सदस्यों को गुस्साए ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। नाराज उपभोक्ताओं ने आधे घंटे तक दोनों को बंधक बनाए रखा। लोगों ने यहां तैनात जेई के स्थानांतरण की मांग करते हुए नारे भी लगाए। सदस्य शशि भूषण के समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के बाद ही उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद मंच में दर्ज 33 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। 26 समस्याओं को तकनीकी समस्या के आधार पर खारिज कर दिया गया। अमूमन समस्याएं गुप्तकाशी में तैनात जेई आलोक बहुगुणा के खिलाफ रहीं। पीड़ित उपभोक्ता शैलेंद्र कोतवाल ने कहा कि 2 वर्ष से मीटर नहीं लगाया जा रहा। प्रभादेवी ने कहा कि 2 माह का बिल 113000 रुपये आया है। मंच के तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कंडारी ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग के समक्ष सभी की समस्याओं को रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /विपिन सेमवाल/मुकुंद-hindusthansamachar.in