villagers-host-junior-engineer-of-irrigation-department-as-hostage
villagers-host-junior-engineer-of-irrigation-department-as-hostage 
उत्तराखंड

ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता को बनाया बंधक

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 23 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के बमोथ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद्र को बंधक बना लिया। ग्रामीण गांव में कृषि के लिये बनाई गई नहर के सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री तक आठ वर्षों से गुहार लगाई जा रही है।ग्रामीणों के मुताबिक नहर वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी। नहर का करीब 30 फीट हिस्सा भूस्खलन की भेंट चढ़ गया था। कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद्र बमोथ के गांव पहुंचने पर महिलाओं और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें एक घर में बंदकर बंधक बना लिया। इसकी सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग ने ग्रामीणों से वार्ता के लिये सहायक अभियंता को भेजा है। ग्राम प्रधान पूनम रावत और सुनील चमोली का कहना है नहर के न बनने से लोग गुस्से में हैं। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता बादल सिंह का कहना है कि बमोथ नहर का 30 फीट हिस्सा भूस्खलन में बह गया है। यहां नहर निर्माण के लिये आधार नहीं है। यहां पाइपों के माध्यम से नहर का संचालन किया जा रहा है। स्थाई निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद