vhp-leader-dr-jayaprakash-discusses-assembly-with-gaushala-and-organic-farming
vhp-leader-dr-jayaprakash-discusses-assembly-with-gaushala-and-organic-farming 
उत्तराखंड

विहिप नेता डॉ. जयप्रकाश ने विधानसभा अध्यक्ष से गौशाला और जैविक खेती पर की चर्चा

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 24 फरवरी (हि. स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयप्रकाश गर्ग ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य में गौशाला खोलने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही जैविक खेती पर चर्चा की। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि संस्था लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए गौशाला प्रशिक्षण और किसानों को जैविक कृषि का प्रशिक्षण दे रही है। इससे किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। पलायन पर भी रोक लगेगी। गौरक्षा विभाग “कर्ज मुक्त किसान, रोजगार युक्त नौजवान” नारे को आधार मानकर देशभर में कार्य कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद