vaccines-will-also-be-taken-in-rural-areas-and-remote-wards-from-monday
vaccines-will-also-be-taken-in-rural-areas-and-remote-wards-from-monday 
उत्तराखंड

सोमवार से ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूरस्थ वार्डों में भी लगेंगे टीके

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 20 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन सोमवार से जनपद में कोरोना के टीकाकरण की उपलब्धता एवं गति को बढ़ाने जा रहा है। जनपद में प्रति दिन 15 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे से 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए 21 और 22 जून को कोवीशील्ड का टीका लगाने के लिए स्लॉट खोले गए हैं। जनपद को सोमवार को 44 हजार टीके प्राप्त हो जाएंगे। इसलिए 18 से अधिक के युवाओं के लिए स्लॉट बढ़ाए जा रहे हैं। पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से जानकारी देकर दो-तीन गांवों एवं नगरों के दूरस्थ वार्डों के लिए क्लस्टर के रूप में टीकाकरण करने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके लिए20 हजार टीके आवंटित किए जा रहे हैं। पहले से चल रहे टीकाकरण के लिए 24 हजार टीके रखे गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के क्लस्टरों में टीकाकरण के 6000 स्लॉट्स और टीकाकरण शिविरों में 9000 स्लॉट्स होंगे। क्लस्टरों में ऑनलाइन की जगह मौके पर ही पंजीकरण कराए जाएंगे। प्रशासन की कोशिश अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण कराने की है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी