uttarakhand-ram-dutt-joshi-hospital-becomes-first-nabh-certified-hospital
uttarakhand-ram-dutt-joshi-hospital-becomes-first-nabh-certified-hospital 
उत्तराखंड

उत्तराखंड: एनएबीएच प्रमाणित पहला अस्पताल बना राम दत्त जोशी चिकित्सालय

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 28 फरवरी (हि.स.) । विश्व बैंक से वित्त पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पी.पी.पी मोड पर संचालित रामनगर का रामदत्त जोशी चिकित्सालय राज्य का पहला नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल (एनएबीएच) प्रमाणित अस्पताल बन गया है। पिछले साल जुलाई से यह अस्पताल शुभम सर्वं मेडिकल प्रोजेक्ट्स के सहयोग से पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत अस्पताल की व्यवस्थाओं में खासा सुधार हुआ है। उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक युगल किशोर पंत ने इस पूरी कवायद में सचिव अमित नेगी के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की अस्पताल के सभी विभाग जैसे शल्य चिकित्सा,आंतरिक चिकित्सा, प्रसूति एवं स्त्री रोग, हड्डी रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, नाक काल गला रोग में योग्य चिकित्सक उच्च कोटि की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहां सभी तरह की जांच व शल्य चिकित्सा के लिए सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। वहीं सभी कर्मचारी मरीजों की मदद के लिए प्रशिक्षित एवं तत्पर हैं। उल्लेखनीय है कि एनएबीएच रोगी की सुरक्षा व उपचार की गुणवत्ता,राष्ट्रीय मानकों के अनुसार उपचार, योग्य चिकित्सको द्वारा इलाज और स्वस्थ सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर निगरानी सुनिश्चित करता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश