uttarakhand-high-court-transfers-district-judges-of-many-districts
uttarakhand-high-court-transfers-district-judges-of-many-districts 
उत्तराखंड

उत्तराखंड : हाईकोर्ट ने किए कई जिलों के जिला जजों के तबादले

Raftaar Desk - P2

-यूएस नगर के जिला जज नरेंद्र दत्त को चमोली का जिला न्यायाधीश बनाया -हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार संघल को जज परिवार न्यायाधीश देहरादून बनाया नैनीताल, 08 अप्रैल (हि.स.)। हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर कई जिलों के जिला जज, अपर जिला जज सहित सौ से अधिक सिविल जजों के स्थानांतरण किए हैं। गुरुवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी के हस्ताक्षरों से जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार प्रमुख सचिव न्याय प्रेम सिंह खिमाल को ऊधमसिंह नगर का जिला जज बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर प्रमुख सचिव न्याय चमोली के जिला जज राजेंद्र सिंह को बनाया गया है। जारी सूची के अनुसार ऊधमसिंह नगर के जिला जज नरेंद्र दत्त को चमोली का जिला जज बना दिया गया है। देहरादून के अपर जिला जज द्वितीय श्रीकांत पांडे को पदोन्नत कर रुद्रप्रयाग का जिला जज बनाया गया है। रुद्रप्रयाग के जिला जज हरीश कुमार गोयल को कॉमर्शियल टेक्स ट्रिब्यूनल देहरादून का अध्यक्ष, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार संघल को जज परिवार न्यायधीश देहरादून बनाया गया है। इसी तरह अपर जिला जज प्रथम देहरादून सुजाता सिंह को श्रम न्यायालय काशीपुर का अध्यक्ष, अपर जिला जज प्रथम हरिद्वार एसएमडी डेनिश को श्रम न्यायालय हरिद्वार का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कई अपर जिला जज सहित सौ से अधिक सिविल जज, सीजेएम का स्थानांतरण किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/लता नेगी