ukd-gave-support-to-paan-singh
ukd-gave-support-to-paan-singh 
उत्तराखंड

यूकेडी ने पान सिंह को दिया समर्थन

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 03 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार मोहन उपाध्याय का नामांकन निरस्त होने पर पानसिंह रावत को समर्थन दिया है। शनिवार को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा रावत जमीनी नेता हैं। उन्होंने हमेशा उत्तराखंड के हितों की लड़ाई लड़ी है। रावत ने इंद्रमणि बड़ोनी तथा जसवंत सिंह बिष्ट के साथ पदयात्रा की थी। 1994 में उत्तराखंड आंदोलन के लिए 29 दिन का अनशन आमरण अनशन इंद्रमणि बडोनी के सानिध्य में किया था। इस मौके पर मौजूद रावत ने कहा कि वह सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं। पत्रकार वार्ता में कार्यकारी अध्य्क्ष आनन्द प्रकाश जुयाल,लताफ़त हुसैन,जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत,सुनील ध्यानी,विजय बौड़ाई मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद