two-shops-caught-fire-in-tanakpur
two-shops-caught-fire-in-tanakpur 
उत्तराखंड

टनकपुर में दो दुकानों में लगी आग

Raftaar Desk - P2

टनकपुर(चंपावत), 22 अप्रैल (हि.स.)। नगर की दो दुकानों में बुधवार की रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात करीब पौने एक बजे बस स्टेशन रोड टनकपुर के पास गोविन्द सिंह महर पुत्र रतन सिंह महर की दुकान जय अम्बे इलेक्ट्रिकल्स व दीपक चन्द्र भट्ट की दुकान भट्ट गारमेंट्स एंड स्पोर्ट्स में आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन के प्रभारी प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में फायर यूनिट द्वारा दो मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर हौज पाइप व हौज रील द्वारा कूलिंग मैथड से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों दुकानों की आग पर काबू पाया गया। आग में दुकान जय अम्बे इलेक्ट्रिकल्स का सामान पूरा जल गया। दूसरी दुकान भट्ट गारमेंट्स एंड स्पोर्ट्स का लगभग आधा सामान जल गया। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव मुरारी