two-bulls-died-due-to-electrocution-in-the-field
two-bulls-died-due-to-electrocution-in-the-field 
उत्तराखंड

खेत में करंट लगने से दो बैलों की मौत

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 02 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के गणाई गांव में शुक्रवार को ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते खेत में हल जोतते समय दो बैलों की मौत हो गई । इस हादसे में हल जोत रहा काश्तकार बाल-बाल बच गया। स्थानीय निवासी जयदीप रावत ने बताया कि गणाई गांव निवासी अब्बल सिंह शुक्रवार सुबह अपने खेत में हल जोत रहा था। इस दौरान अचानक खेते के बीच में ऊर्जा निगम की ओर से लगाये गये 11 केवी के पोल से एक बैल का पैर टकरा गया। इससे वह तड़पने लगा। इतने में दूसरे बैल का गला भी पोल से टकरा गया। इससे पोल से धुआं उठने लगा। अब्बल सिंह ने दूर हटकर अपनी जान बचाई। जयदीप का कहना है कि पूर्व में गांव के विभिन्न स्थानों पर पेड़ों के समीप से गुजर रही विद्युत लाइन से उलझने से वन्य जीव झुलसकर मर चुके हैं। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर काश्तकार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद