trivendra-government-wants-to-benefit-from-center-ravindra
trivendra-government-wants-to-benefit-from-center-ravindra 
उत्तराखंड

केंद्र के सहारे लाभ उठानी चाहती है त्रिवेंद्र सरकार:रविंद्र

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 24 फरवरी (हि. स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने बुधवार को कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार के कामों का गुणगान कर रही है। आप प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बयान में कहा कि अपनी चार साल की नाकामी को छुपाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार अब केंद्र सरकार के कामों को जनता के बीच रखना चाह रही है। जनता सरकार के कामकाज से परेशान है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद