training-of-livestock-keepers-of-livestock-and-milk-production
training-of-livestock-keepers-of-livestock-and-milk-production 
उत्तराखंड

पशुपालकों को पशुधन के रख-रखाव एवं दुग्ध उत्पादन का दिया प्रशिक्षण

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 11 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के घाट विकास खंड में करूणा समाज संस्था मारिया आश्रम घाट की ओर से 10 गांवों के 23 पशुपालकों को पशुधन के रख-रखाव के साथ ही दुग्ध उत्पादन का गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। पशुपालकों को पशुधन को बीमारियों से बचाव के साथ ही उनके उचित प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग के चिकित्सक डा. नवनीत फोनिया ने बताया कि पशुओं में अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण व उनकी जांच करवाते रहना चाहिए। साथ ही पशुओं को पोष्टिक आहार व मिनरल मिक्सर दिया जाना लाभकारी होता है। पशुधन प्रसार अधिकारी पवन कुमान मेनवाल ने बताया कि पशुओं में होने वाले अफरा रोग को घरेलू उपचार से भी ठीक किया जा सकता है जिसमें सरसों का तेल, जीरा, अजवाईन व नमक का मिश्रण बनाकर पशुओं को दिया जा सकता है। प्रशिक्षण में पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन को बेहतर करने के बारे में भी जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in