training-given-to-bdc-members
training-given-to-bdc-members 
उत्तराखंड

बीडीसी मेंबर्स को दिया प्रशिक्षण

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 11 अप्रैल (हि.स.)। विकासखंड जाखणीधार के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय आधारभूत एवं क्षमता विकास का प्रशिक्षण रविवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन कर ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी ने किया। इस मौके पर सुनीता देवी ने कहा कि प्रशिक्षण से क्षमता व गुणवत्ता को मजबूती मिलेगी। ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में इसका आयोजन सोशल टेक्निकल फाउंडेशन ने उत्तराखंड पंचायत राज विभाग के सहयोग से किया है। संस्था के मास्टर ट्रेनर धीरेंद्र भंडारी ने त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था की जानकारी दी। इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख आशाराम थपलियाल, बालकृष्ण रतूड़ी, कांतिराम, कुलदीप गुनसोला, प्रभाकर भट्ट, दीपक राणा, राहुल भारती, धनवीर मेहरा, सुनीता नेगी, बबीता कोहली, पूर्णा मैठाणी, अंकिता देवी, गुड्डी देवी, नवीन बहुगुणा, जीतेंद्र कुमार, प्यारे मोहन आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद