traffic-restored-on-rishikesh-badrinath-highway
traffic-restored-on-rishikesh-badrinath-highway 
उत्तराखंड

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर यातायात बहाल

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 15 जून (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर व्यासी के समीप पहाड़ी से आये भारी मलबे हो हटा दिया गया है। हाईवे पर मलबा आने से करीब 30 घंटे तक हाईवे पर यातायात बंद रहा। यातायात बहाल होने से देवप्रयाग क्षेत्र में दो दिन बाद ऋषिकेश से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारु हो पाई। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्यासी क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब चार बजे भारी चट्टानी मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया था। पुलिस ने पूर्व की भांति श्रीनगर से मलेथा व देवप्रयाग से गजा-चाका होकर यतायात को ऋषिकेश के लिये डायवर्ट किया। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने व्यासी पुलिस चौकी प्रभारी मोहन सिंह नेगी के हवाले से जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे एनएच द्वारा मलबा हटाया जा सका। करीब 30 घंटे बाद राजमार्ग पर यातायात सुचारु हो पाया। व्यासी में राजमार्ग बाधित होने का सीधा असर देवप्रयाग क्षेत्र पर पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल