traders-talk-to-sdm-on-vegetable-market
traders-talk-to-sdm-on-vegetable-market 
उत्तराखंड

सब्जी मंडी पर व्यापारियों ने एसडीएम से की वार्ता

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 20 फरवरी (हि.स.)। लक्सर प्रशासन ने व्यापारियों को लक्सर स्थित गोवर्धनपुर सब्जी मंडी में ही दुकान लगाने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों कुछ व्यापारियों ने गोवर्धनपुर के बजाय लक्सर नगर में सब्जी और आढ़त का कारोबार शुरू कर दिया था। इसे लेकर व्यापारियों ने गोवर्धनपुर के आढ़ती सुनील की अगुवाई में एसडीएम शैलेंद्र नेगी से मुलाकात कर वार्ता की। व्यापारियों ने बताया कि शासन ने गोवर्धनपुर में मंडी का निर्माण कराया है। पिछले दिनों प्रशासन ने सभी व्यपारियों को गोवर्धनपुर में ही सब्जी की आढ़त का कारोबार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से व्यापारी वहीं कारोबार कर रहे थे। कुछ दिनों से कुछ कारोबारियों ने गोवर्धनपुर के बजाय लक्सर नगर में ही सब्जी के आढ़त का कारोबार शुरू कर दिया है। गोवर्धनपुर के आढ़ती सुनील सहित कई कारोबारियों ने बताया कि कुछ कारोबारियों की वजह से गोवर्धनपुर मंडी को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कृषि मंडी सचिव और नायब तहसीलदार को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद