Traders happy on the visit of devotees at Makar Sankranti bath
Traders happy on the visit of devotees at Makar Sankranti bath 
उत्तराखंड

मकर संक्रांति स्नान में श्रद्धालुओं के आवागमन पर व्यापारियों में खुशी

Raftaar Desk - P2

-आगामी स्नानों पर भी प्रशासन व्यापारियों को दे राहतः सुनील हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर मकर संक्रांति स्नान पर सकुशल श्रद्धालुओं के आवागमन पर खुशी जताई। इसी के साथ उन्होंने कुंभ मेला प्रशासन से अग्रिम स्नानों पर श्रद्धालुओं के आवागमन की ओर उचित व्यवस्था के साथ व्यापारियों को राहत देने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना काल में व्यापार चौपट होने के बाद ये पहला मौका आया कि व्यापारियों को कुछ राहत महसूस हुई है। आगे भी इसी प्रकार और अधिक श्रद्धालुओं के आवागमन से व्यापार पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कुंभ मेला प्रसाशन आगामी स्नानों पर बैरियरों, चेक पोस्टों पर सुलभ व्यवस्थाएं बनाकर व्यापारियों को राहत देने का कार्य कर सकते हैं जिससे व्यापारी मंदी की मार से उभर सकता है। कोरोना काल में हुए व्यापार चौपट की कुछ भरपाई की जा सकती है। इसके लिए महानगर व्यापार मंडल प्रसाशन को हर सम्भव सहयोग करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in