trade-union-burnt-effigy-of-central-government-in-support-of-striking-bank-personnel
trade-union-burnt-effigy-of-central-government-in-support-of-striking-bank-personnel 
उत्तराखंड

हड़ताली बैंक कर्मियों के समर्थन में ट्रेड यूनियन ने केन्द्र सरकार का फूंका पुतला

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 16 मार्च (हि. स.)। उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति ने आज बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में घण्टाघर पर प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर बैंकों के निजीकरण आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर सीटू, ऐटक, इंटक, एकटू ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। इस मौके पर हड़ताली बैंक कर्मियों को सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, ऐटक के उपाध्यक्ष समर भंडारी ने सम्बोधित भी किया। इस मौके पर ऐटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा, एकटू के केपी चंदोला, एपी अमोली, समर भंडारी, अनन्त आकाश, एसएफआई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश