tour-operators-association-distributed-ration-to-taxi-drivers
tour-operators-association-distributed-ration-to-taxi-drivers 
उत्तराखंड

टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ने टैक्सी चालकों को वितरित किया राशन

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 21 मई (हि.स.)। लाॅकडाउन के चलते कामकाज ठप होने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे टैक्सी चालकों को टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से राशन वितरित किया गया। रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित टैक्सी यूनियन के कार्यालय पर पचास चालकों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, चीनी व चाय पत्ती की किट वितरित की गयी। एसोसिएशन के अभिषेक आहलूवालिया ने बताया कि कोरोना के चलते पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया। समाज के सभी वर्ग गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसे देखते हुए एसोसिएशन ने जन सहयोग से टैक्सी चालकों की मदद करने का प्रयास करते हुए राशन वितरित किया। इस मौके पर चंद्रकांत शर्मा, हरीश भाटिया,सुनील अरोड़ा, ऋषि सचेदवा, दुर्गेश खन्ना, संजय शर्मा, सुनील जायसवाल, सलीम अहमद, अजीत कुमार, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत