thermal-screening-of-passengers
thermal-screening-of-passengers 
उत्तराखंड

रेलयात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जगह-जगह लोगों की जांच की जा रही है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को शताब्दी एक्सप्रेस के पहुंचते ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की गई। इसके अलावा हर यात्री की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देखी गयी। एचडीएम विवेक राय ने बताया की ट्रेन में देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। इसलिए यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट सैंपल लिया गया। कुछ लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिनके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी थी, उनकी भी जांच की गई। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद