theft-revealed-in-the-stone-goddess-temple-the-minor-used-to-go-out-fearlessly-in-the-dark-nights-to-steal
theft-revealed-in-the-stone-goddess-temple-the-minor-used-to-go-out-fearlessly-in-the-dark-nights-to-steal 
उत्तराखंड

पाषाण देवी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, अंधेरी रातों में निडर होकर चोरी करने निकलता था नाबालिग

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 15 अप्रैल (हि.स.)। नगर के प्राचीन पाषाण देवी मंदिर में गत दिवस चोरी की घटना हुई थी। तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने इस घटना का खुलासा किया है। चोर एक नौवीं कक्षा का 16 वर्षीय छात्र निकला है जो रात्रि ढाई से चार बजे के बीच अंधेरी रातों में निडर हो फिल्म ‘शहंशाह’ की भांति नगर की गलियों में निकलता था। उसने ही तीन दिनों में पाषाण देवी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उससे चोरी की गई रेजगारी व मंदिर का कलश आदि पूरी सामग्री बरामद कर ली गई है। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने नाबालिग चोर के भविष्य को देखते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई न करने का इरादा जताया है। अलबत्ता उसकी ओर से मंदिर के तोड़े गए सीसीटीवी कैमरों की भरपाई का आश्वासन मांगा है। बताया गया है कि चोरी करने वाला नाबालिग नगर के सूखाताल के कब्रिस्तान क्षेत्र में अपनी मां व छोटे भाई के साथ रहता है। कब्रिस्तान क्षेत्र में रहने की वजह से वह रात्रि में किसी बात से डरता नहीं है, इसलिए रात में करीब ढाई बजे बिना अपनी मां व भाई को जानकारी दिए चुपचाप घर से निकल जाता था और रात्रि चार बजे तक वापस घर लौटकर अपने कमरे में सो जाता था। इसी तरीके से उसने पहले दिन शातिर तरीके से पाषाण देवी मंदिर के सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। दूसरे दिन आकर रेजगारी व कलश आदि की चोरी की। इसी दिन चोरी की घटना का मामला सार्वजनिक होने पर उसने अपने दोस्तों को कहते सुना कि जिसने भी चोरी की होगी वह चीता मोबाइल प्रभारी से बच नहीं पाएगा। इस पर वह तीसरी रात्रि फिर मंदिर आया और सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर चोरी करने का प्रयास किया किंतु मंदिर के पुजारी के कक्ष में ताला लगा होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया और अब सुरागकसी के बाद पकड़े जाने पर स्वयं उसने ऐसा खुलासा किया है। उसका कहना है कि घर की कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से चोरी करता था। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी