the-villagers-heard-the-wife-of-the-legislator
the-villagers-heard-the-wife-of-the-legislator 
उत्तराखंड

विधायक की पत्नी को गांववालों ने सुनाई खरी-खोटी

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 27 फरवरी (हि.स.)। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुरड़ी गांव के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। घरों के बाहर गंदे और बदबूदार पानी से लोगों का जीना मुहाल है। क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला गांव पहुंची। इससे पहले वो ग्रामीणों से बात कर पातीं, उल्टा गांववाले उन पर भड़क गए। ग्रामीणों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद नेताजी की पत्नी को बैरंग वापस लौटना पड़ा। कुरड़ी गांव में पिछले करीब 6 महीनों से जलभराव की समस्या है। ग्रामवासियों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक से की है। लेकिन कोई समाधान नही निकल पाया। क्षेत्रीय विधायक की पत्नी गांव पहुंची तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने तो जरूर आते हैं और बड़े-बड़े वादे करते हैं। चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। विधायक की पत्नी वैजयंती माला का कहना है कि ये समस्या गांव के अंदर की है और उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी और न ही किसी ने उनको इस समस्या के बारे में बताया था। जब मालूम हुआ तो वह गांव पहुंचीं। उन्होंने जलभराव की समस्या को जाना और ग्रामीणों को जल्द समस्या के निदान की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद