the-rain-of-tauet-is-proving-to-be-a-boon-for-naini-lake-and-farming-horticulture
the-rain-of-tauet-is-proving-to-be-a-boon-for-naini-lake-and-farming-horticulture 
उत्तराखंड

नैनी झील तथा खेती-बागवानी के लिए वरदान साबित हो रही ताउते की बारिश

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 20 मई (हि.स.)। ताउते तूफान की वजह से उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश विश्व प्रसिद्ध नैनी झील के लिए वरदान साबित हो रही है। झील नियंत्रण से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोवरनगरी में सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 117 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके फलस्वरूप नैनी झील का जल स्तर 24 घंटों में 10 इंच बढ़कर अंग्रेजी दौर से तय पैमाने पर 1 फिट 3 इंच हो गया, जो कि गत 6 मई को आधा इंच के इस वर्ष के न्यूनतम स्तर पर आ गया था। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक सरोवरनगरी में 343 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसमें से 243 मिलीमीटर बारिश मई माह में हुई है। जबकि इससे पूर्व 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक नगर में केवल 100 मिलीमीटर बारिश की दर्ज की गई थी। खेती-बागवानी के लिए लाभदायक है बारिश: धनपत जनपद के कृषि अधिकारी धनपत कुमार ने बताया कि इस दौरान हो रही बारिश बागवानी के लिए लाभदायक है, वहीं आगे रबी की फसल के लिए भी इससे जमीन में नमी बनी रहेगी। लिहाजा इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों सामान्यतया खेतों में कोई फसल नहीं है, रबी की फसल अप्रैल माह में ही कट चुकी है। इसलिए बारिश का कोई नुकसान नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी