the-people-of-ranipur-are-in-a-mood-for-change-sanjeev-chaudhary
the-people-of-ranipur-are-in-a-mood-for-change-sanjeev-chaudhary 
उत्तराखंड

बदलाव के मूड में है रानीपुर की जनताः संजीव चौधरी

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 28 मार्च (हि.स.)। रानीपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र की उपेक्षा के विरोध में सत्याग्रह मार्च किया। टिहरी विस्थपित कॉलोनी स्थित राम मन्दिर से शुरू हुआ मार्च पीएसी रोड होते हुए सुभाष नगर में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। क्षेत्र की उपेक्षा से परेशान रानीपुर की विधानसभा भी बदलाव का मूड बना चुकी है। रानीपुर विधानसभा के गठन को नौ वर्ष हो चुके हैं, लेकिन क्षेत्र में सड़क, सीवरेज, पानी व स्ट्रीट लाइट के लिए जनता को आज भी संघर्ष करना पड़ रहा है और जनप्रतिनिधि आंखें बंद कर सत्ता के नशे में चूर बैठे हैं। क्षेत्र के युवा रोजगार के लिए अन्य राज्य में दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। कानून व्यवस्था का भी बुरा हाल है। विधानसभा क्षेत्र में चोरी ओर महिलाओं के साथ झपटमारी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। चौधरी ने कहा की हरिद्वार की सीमा से लगा हुआ होने के बावजूद रानीपुर क्षेत्र कुम्भ का हिस्सा नहीं है जबकि यहां से सौ किलोमीटर दूर देवप्रयाग कुम्भ में शामिल है। यह विधायक व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बड़ी विफलता है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत