The magistrate inspected the construction works in Juna Arena
The magistrate inspected the construction works in Juna Arena 
उत्तराखंड

मेलाधिकारी ने जूना अखाड़े में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। कुंभ की तैयारियों को लेकर कुंभ मेला प्रशासन ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत और अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों की टीम के साथ लगातार अखाड़ों में जाकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत तथा अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह दल बल सहित जूना अखाड़ा पहुंचे और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज अखाड़े के परिसर में स्थापित होने वाली जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा की धर्मध्वजाओं का स्थल, चरण पादुका व छावनियों में पेयजल, विद्युत, शौचालय, पानी की निकासी, सीवर लाइन, सड़क तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। रामलीला मैदान में संन्यासियों के लिए बनाए जाने वाले माईबाड़े का स्थान दिखाते हुए समुचित व्यवस्था तथा सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने को कहा गया। जूना अखाड़े के परिसर में जूना अखाड़े के साथ-साथ आवहान तथा अग्नि अखाड़े के नागा संन्यासियों की छावनी बनती हैं। इनके अतिरिक्त अलख दरबार व माईबाड़े की छावनी अलग से बनाई जाती है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी छावनी स्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी किए जाने का आश्वासन देते दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in