the-group-came-forward-for-the-marriage-of-poor-girls
the-group-came-forward-for-the-marriage-of-poor-girls 
उत्तराखंड

गरीब लड़कियों की शादी के लिए आगे आया उम्मीदें ग्रुप

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 04 मई (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित उम्मीदें ग्रुप ने कोरोना की इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए हाथ बढाए हैं। गोपेश्वर में दो गरीब बेटियों की शादी के लिए राशन के साथ ही नकद धनराशि भी मुहैया करवायी गई है। उम्मीदें ग्रुप के संरक्षक मनोज बिष्ट का मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी ध्येय से उनकी संस्था गरीब बेटियों की शादी के लिए हर समय तैयार रहती है। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर के शिव शक्ति नगर में निवास करने वाली गरीब विधवा संकरी देवी की बेटी की शादी के लिए दस हजार रुपये और गुंडी लाल की बेटी की शादी के लिए तीन हजार रुपये की सहायता दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश