thanked-the-additional-collector-for-changing-the-name-of-the-chowk
thanked-the-additional-collector-for-changing-the-name-of-the-chowk 
उत्तराखंड

चौक का नाम बदलने पर अपर मेलाधिकारी का आभार जताया

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 06 मार्च (हि.स.)। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में समाजसेवियों ने पुराना रानीपुर मोड़ स्थित चौक का नामकरण भगवान परशुराम चौक किए जाने के मेला प्रशासन के निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार जताया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह जन भावनाओं का सम्मान करते हैं। पुराना रानीपुर मोड़ चौक का नामकरण भगवान परशुराम चौक किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मेला प्रशासन ने जनभावनओं का सम्मान किया है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शों व उनके विचारों का प्रचार -प्रसार किया जाना चाहिए। इस मौके पर समाजसेवी जेपी बड़ोनी, भागवताचार्य पंडित पवनकृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान परशुराम सभी के आराध्य हैं। इस अवसर पर विनोद मिश्रा, सुनील प्रजापति आदि सहित लोग शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद