taxi-maxi-did-not-run-in-chamoli-district
taxi-maxi-did-not-run-in-chamoli-district 
उत्तराखंड

चमोली जिले में नहीं चली टैक्सी मैक्सी

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 04 मई (हि.स.)। चमोली जिले में टैक्सी मैक्सी यूनियनों ने वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। इससे जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में आवाजाही के लिये स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। यूनियनों की ओर से सरकार की ओर से आधी सवारी पुराना किराया की शर्त पर वाहनों के संचालन के आदेश के विरोध में यह कदम उठाया है। हालांकि कुछ लिंक मार्गों पर गुपचुप वाहनों का संचालन होता रहा। टैक्सी-मैक्सी पर्वतीय महासंघ अध्यक्ष मदन मोहन नवानी ने कहा कि बीते वर्ष लॉकडाउन में छूट के बाद आधी सवारी के साथ वाहनों के संचालन की अनुमति मिलने पर सरकार द्वारा दोगुना किराया निर्धारित किया गया था। इस बार सरकार ने सामान्य किराये पर आधी सवारी के साथ वाहनों के संचालन के आदेश दिये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश