tallital-mallital-rickshaw-stand-will-be-seen-in-traditional-style
tallital-mallital-rickshaw-stand-will-be-seen-in-traditional-style 
उत्तराखंड

पारंपरिक शैली में नजर आएंगे तल्लीताल-मल्लीताल रिक्शा स्टैंड

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 11 जून (हि.स.)। जनपद मुख्यालय में पर्यटन विभाग द्वारा जिला योजना के तहत 30 लाख रुपये से रिक्शा स्टैंड तल्लीताल व मल्लीताल का पारम्परिक-कुमाऊंनी शैली में पुनरुद्धार होगा। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डरी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन की उपस्थिति में रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल का शिलान्यास कर इस कार्य का शुभारंभ किया। पर्वतीय नगरी होने व सीमित संख्या में रिक्शे होने के कारण सरोवरनगरी में नैनी झील के किनारे रिक्शे की सवारी का अपना अलग महत्व है। इसलिए यहां रिक्शा स्टैंड भी नगर की पहचान के प्रमुख स्थलों में गिने जाते हैं। इस अवसर पर आर्य ने कहा कि नैनीताल में भविष्य के पर्यटन की दृष्टि से और अधिक तैयारियां करने की जरूरत है। इसके लिए यहां जगह-जगह पर हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही पंगूट व रूसी गांव में इन्क्वायरी बूथ सेंटर स्थापित कराए जा रहे हैं जो पर्यटकों, व्यापारियों, व्यवसायियों से समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी के सौन्दर्यकरण एवं विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी भण्डारी ने बताया कि तल्लीताल तथा मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का नवीनीकरण परम्परागत शैली में किया जा रहा है ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखण्ड की स्थापत्य कला एवं संस्कृति से परिचित कराया जा सके। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सभासद मोहन नेगी, कैलाश रौतेला, मनोज जोशी के अलावा अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट, दया किशन पोखरिया, जीवंती भट्ट आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी