successful-heart-surgery-of-three-people-suffering-from-avsd-disease-in-aiims
successful-heart-surgery-of-three-people-suffering-from-avsd-disease-in-aiims 
उत्तराखंड

एम्स में एवीएसडी की बीमारी से जूझ रहे तीन लोगों की सफल हार्ट सर्जरी

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 10 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग ने एवीएसडी की गंभीर बीमारी से ग्रसित तीन मरीजों की सफल सर्जरी की है। एम्स निदेशक रविकांत ने इसके लिए चिकित्सकों की प्रशंसा की है। बताया गया है कि सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का 20 वर्षीय युवक जन्म से दिल की गंभीर बीमारी एवीएसडी से जूझ रहा था। एम्स के सीटीवीएस विभाग में सफलतापूर्वक हार्ट सर्जरी की गई है। इस जटिल शल्य चिकित्सा को अंजाम देने वाले पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डा. अनीश गुप्ता ने बताया कि युवक के दिल में छेद होने के साथ ही दो वाल्व लीक कर रहे थे। कुछ समय पूर्व हरिद्वार निवासी 20 वर्षीय युवक और हल्द्वानी के एक 4 साल के बच्चे का भी सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in