कोरोना व आपदा से निटपने को रहें तैयार:सुबोध उनियाल
कोरोना व आपदा से निटपने को रहें तैयार:सुबोध उनियाल 
उत्तराखंड

कोरोना व आपदा से निटपने को रहें तैयार:सुबोध उनियाल

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 28 जुलाई (हि.स.) । प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में जिला सभागार में मंगलवार को कोरोना एवं मानसून के दौरान आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मंत्री ने निर्देश दिये कि प्रवेश द्वारों पर स्थित चेकपोस्टों पर सख्ती बरती जाए। एक व्यक्ति की लापरवाही से कम्युनिटी स्प्रेड हो सकता है। उन्होंने जनपद की कोरोना को लेकर स्थिति को संतोषजनक बताया। मंत्री ने कहा सभी कोरोना और आपदा की स्थिति से निपटने को तैयार रहना होगा। उनियाल ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में ग्राम पंचायतों ने भी सकारात्मक भूमिका रही है। कोरोना महामारी से लड़ाई की समय सीमा तय नहीं है। इसलिए आगे भी निरंतर इसी प्रकार कोरोना के रोकने के काम होने हैं। इस लड़ाई में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उनियाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के साथ ही जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत किया जाए। ढालवाला क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई एवं फागिंग की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। मानसून सीजन में पेयजल, मोटर मार्ग, विद्युत आदि व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी चौकस रहें। यदि आपदा से जान-माल की क्षति होती है, तो तत्काल क्षति का आकलन करते हुए प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा के दौरान संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी ऑपरेटर क्रेन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि अवरुद्ध मोटर मार्गों को समय रहते आवागमन के लिए सुचारु किए जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोरोना की तैयारियों व अद्यतन स्थिति के साथ ही मानसून सत्र के दौरान संभावित आपदा से निपटने की तैयारियो की जानकारी दी। बैठक में टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी, एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, सीडीओ अभिषेक रुहेला, एसई लोनिवि एनपी सिंह, सीएमओ डॉ सुमन आर्य, डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in