sub-inspectors-and-constables-transferred
sub-inspectors-and-constables-transferred 
उत्तराखंड

उप निरीक्षकों और कांस्टेबल्स का तबादला

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 22 मार्च (हि.स.)। देहरादून पुलिस के कई उप निरीक्षकों और कांस्टेबल्स को इधर-उधर किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने यह आदेश जारी किए हैं। उप निरीक्षक प्रदीप रावत को पुलिस कार्यालय से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है। मनमोहन सिंह नेगी एसआईएस कार्यालय से ऋषिकेश कोतवाली एसएसआई बनाकर भेजे गए हैं। प्रमोद खुगसाल विकासनगर से हरबर्टपुर चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। हिमानी चौधरी को प्रभारी हरबर्टपुर से थाना सहसपुर लाया गया है। उप निरीक्षक लक्ष्मी को सहसपुर से कोतवाली विकासनगर, सत्येंद्र भंडारी को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ से कोतवाली डालनवाला, विक्रम नेगी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ बनाया गया है। महिपाल को पुलिस लाइन से कोतवाली मसूरी, नवीन जोशी को पुलिस लाइन से थाना राजपुर, भानुप्रताप को पुलिस लाइन देहरादून से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय में भेजा गया है। सीमा ठाकुर को कोतवाली डालनवाला से शिकायत जांच प्रकोष्ठ में तैनात किया है। डॉ. रावत ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए एसओजी का गठन किया है। उप निरीक्षक ओमकार एसएसआई कोतवाली ऋषिकेश को प्रभारी एसओजी ग्रामीण बनाया गया है। कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी एसओजी कोतवाली ऋषिकेश को एसओजी ग्रामीण, जितेन्द्र सिंह कोतवाली विकासनगर को एसओजी ग्रामीण और सोनी कुमार को कोतवाली ऋषिकेश से एसओजी ग्रामीण में नियुक्ति दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद