students-presented-models-at-the-seminar
students-presented-models-at-the-seminar 
उत्तराखंड

सेमिनार में विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत किए

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 01 मार्च (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुम्भ के क्रम में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार के दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न संस्थानों से आये छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर वैज्ञानिक मॉडल एवं पोस्टर प्रस्तुत किये। इस अवसर पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। तीन प्रख्यात वैज्ञानिकों ने अपने विचार साझा किये। रामीश संस्थान ग्रेटर नोएडा के प्रोफेसर जैनेन्द्र कुमार जैन ने रिफ्रैक्टरी एपिलेप्सी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मंजूषा चौधरी ने शिशु एवं बाल रोग दवाओं और पतंजलि शोध संस्थान के डॉ. आशुतोष शुक्ला ने क्लीनिकल ट्रायल्स पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद