strike-at-the-water-institute-office-on-drinking-water-shortage
strike-at-the-water-institute-office-on-drinking-water-shortage 
उत्तराखंड

पेयजल किल्लत पर जल संस्थान कार्यालय पर धरना

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर और अन्य स्थानों पर बढ़ते पेयजल संकट पर सोमवार को आम आदमी पार्टी व वामपंथियों ने गोपेश्वर में जल संस्थान कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर समस्या हल करने की मांग की। इस समय गोपेश्वर और पीपलकोटी क्षेत्र के अगथला, कम्यार, रैतोली में पेयजल किल्लत है। आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री कुलदीप नेगी ने बताया कि क्षेत्र में तीन सौ से अधिक परिवार निवास करते है। पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीपीएम के ज्ञानेंद्र खंतवाल व मदन मिश्रा का कहना है कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी पेयजल आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद