strict-instructions-to-government-offices-to-deal-with-the-increasing-risk-of-infection
strict-instructions-to-government-offices-to-deal-with-the-increasing-risk-of-infection 
उत्तराखंड

संक्रमण के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए सरकारी कार्यालयों को सख्त निर्देश

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 15 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले और वायरस के खतरे से निपटने के लिए शासन ने बड़े पैमाने पर शरीरिक दूरी यानी लोगों को एक दूसरे के नजदीक जाने से बचाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्य सचिव की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें काम के साथ-साथ कोविड नियमों को एहतियात के तौर पर पालन करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में संक्रमण रोकथाम और सावधानी बरतने के आवश्यक बिदुओं पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना है। सरकारी कार्यालयों में शरीरिक दूरी, दो कुर्सी के बीच कम से कम छह फीट बनाए रखने को कहा गया है। सरकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था के साथ ही अनावश्यक लोगों का प्रवेश पूर्णता वर्जित रखने को कहा गया है। वहीं सरकारी कार्यालयों में गुटखा, पान, तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट का सेवन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कार्यालयों के सभागार में बैठक, समारोह इत्यादि का आयोजन नहीं करने की हिदायत दी गई है। संभव हो तो बैठकों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का ही उपयोग करने को कहा गया है। खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले अधिकारी, कर्मचारियों को कार्यालय में नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश /वीरेन्द्र