storm-devastation-in-uttarkashi-district
storm-devastation-in-uttarkashi-district 
उत्तराखंड

उत्तरकाशी जिले में तूफान से तबाही

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी, 12 जून (हि स.)। जिले में शुक्रवार को मध्य रात्रि तेज तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है । भटवाड़ी के लाटा में एक पेड़ उखड़ गया। पेड़ के चपेट में एक गाड़ी और एक मकान आ गया। अति दुर्गम गांव जोडाव में भगत सिंह के घर की छत उड़ गई । नौगांव के नगाण गांव में एक घर की छत उड़ गई । बताया गया है कि सरनौल में रविंद्र सिंह की छान गिर गई। इस हादसे में उनके परिवार के सदस्य और भैसें बाल-बाल बच गए। तूफान ने पूरे जिले में कहर बरपाया है । गंगोत्री हाईवे हेल्गुगाड और सुनगर के पास मलबा आने से बंद हो गया है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि तेज तूफान व बारिश से हुऐ नुकसान का आकलन करवाया जा रहा है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /चिरंजीव सेमवाल