stirred-due-to-elephant39s-entry-into-residential-area
stirred-due-to-elephant39s-entry-into-residential-area 
उत्तराखंड

रिहायशी इलाके में हाथी के घुसने से हड़कंप

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 15 फरवरी (हि.स.)। जगजीतपुर क्षेत्र में एक हाथी अपनी भूख मिटाने के लिए रिहायशी इलाके में घुस गया। इससे हडकंप मच गया। हाथी को ट्रैक करने के लिए कॉलर लगा हुआ था। इसकी सूचना पाकर वन अधिकारियों ने कर्मचारियों को भेजा। उन्होंने हाथी को जंगल की ओर सुरक्षित भेज दिया। यह वाकया रविवार देररात का है। यह हाथी राजा गार्डन से आबादी वाले क्षेत्र में आ गया। लोगों ने वीडियो बना कर सूचना वन विभाग को दी। हरिद्वार रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि सात टीमें बनाई गई हैं। वह 24 घंटे कार्य करती हैं। यह हाथी रात तकरीबन 12ः30 बजे जंगल से निकलकर जगजीतपुर राजा गार्डन की ओर आ गया। उसे शांतिपूर्वक ढंग से पार्क की ओर भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in