state-president-and-leader-of-opposition-formulated-a-strategy-for-the-movement
state-president-and-leader-of-opposition-formulated-a-strategy-for-the-movement 
उत्तराखंड

प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने आंदोलन की बनाई रणनीति

Raftaar Desk - P2

-25 फरवरी को उधमसिंह नगर में किसान सम्मेलन देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई और किसानों के मुद्दों पर बैठक कर अगामी आंदोलन की रणनीति बनाई। इस दौरान तय हुआ कि कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने में कोई कसर नही छोड़ेगी। इसके लिए पार्टी के सभी संगठनों से केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ लामंबद होकर अभियान में शामिल होने की अपील की गई है। तय हुआ कि महंगाई व किसान मुद्दों पर कांग्रेस 20 व 22 फरवरी को जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर पदयात्रा और 25 फरवरी को उधमसिंह नगर में बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित कर सरकार के हल्ला बालेगी। बुधवार को प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने उप नेता विधानमंडल करण माहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, संजय पालीवाल, ताहिर अली,याकूब सिद्दीकी, राजेन्द्र शाह से मंत्रणा कर महंगाई व किसान मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने की रणनीति बनाई। 20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों व 22 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालयों में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों, महंगाई व तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पदयात्रा आयोजित की जाएगी। 25 फरवरी को उधमसिंह नगर में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले दो महीनों में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये से अधिक की वृद्धि कर अपना गरीब विरोधी चरित्र साबित कर दिया है। पहले ही जनता कोरोना काल में बदहाली से गुजर रही और अब मोदी सरकार ने अनाज, खाने का तेल, रसोई गैस,पेट्रोल-डीजल सब कुछ महंगा कर आम नागरिक की कमर तोड़ दी है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं। आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस सदन में सरकार को महंगाई समेत सभी मुद्दों पर घेर कर जवाब मांगेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in