start-oxygen-plant-at-uttarkashi-district-hospital-soon-swami-yatishwaranand
start-oxygen-plant-at-uttarkashi-district-hospital-soon-swami-yatishwaranand 
उत्तराखंड

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में जल्द चालू करें ऑक्सीजन प्लांट :स्वामी यतीश्वरानन्द

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी, 06 मई (हि.स.)। राज्य के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री एवं जनपद के कोविड-19 व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने गुरुवार को प्रातः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से मानव जीवन को बचाना सरकार की प्राथमिकता है। कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। चिन्यालीसौड़ की आबादी को देखते हुए अस्पताल में 50 से अधिक कोविड आईसीयू बेड बढ़ाए जाएं। सीएमओ चिन्यालीसौड़ सीएचसी को उप जिला अस्पाल बनाने का प्रस्ताव भेजें। राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल और गढ़वाल मंडल विकास निगम में संचालित कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीएमओ डॉ. डीपी जोशी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /चिरंजीव सेमवाल