ssp-satiety-corona-positive-dm-isolated
ssp-satiety-corona-positive-dm-isolated 
उत्तराखंड

एसएसपी तृप्ति कोरोना पॉजिटिव, डीएम हुईं आइसोलेट

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 09 अप्रैल (हि.स.)। जनपद की एसएसपी तृप्ति भट्ट ट्रू नेट जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एसएसपी के संपर्क में आईं जनपद टिहरी गढ़वाल की डीएम ईवा श्रीवास्तव ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। यह जानकारी सीएमओ डा. सुमन आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि एसएसपी की कांटेक्ट लिस्ट को सर्च किया जा रहा है। संपर्क में आये सभी लोगों से आइसोलेट होने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को डीएम व एसएसपी घनसाली क्षेत्र के हुलानाखाल में विधायक शक्ति लाल शाह की आयोजित राम कथा में शामिल हुई थी। कथा में सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कबीना मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी सहित दर्जनों भाजपा के नेता मौजूद रहे। एसएसपी इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कुंडी गांव में चार युवकों के मौत के मामले में छानबीन करने पहुंची थीं। वहां पर कई पुलिस व एलआईयू के अधिकारी साथ रहे। बीते देर शाम को बुखार आने के चलते एसएसपी का ट्रु नेट से टेस्ट किया गया था। इसमें एसएसपी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। उधर, शनिवार को प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद टिहरी भ्रमण पर पहली बार पहुंच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद