ssp-inaugurates-balamitra-police-station-in-narendranagar
ssp-inaugurates-balamitra-police-station-in-narendranagar 
उत्तराखंड

एसएसपी ने नरेंद्रनगर में बालमित्र थाने का किया उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

बालमित्र थाना बाल अपराधियों को सुधारने का काम करेगा नई टिहरी, 28 मार्च (हि.स.)। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के हर जिले में बालमित्र थाना खोला जाना है। बाल अपराधियों को इसी थाने में रखा जायेगा। एसएसपी भट्ट रविवार को नरेन्द्रनगर में एक बालमित्र थाने का उद्घाटन करने के बाद संबोधन कर रही थीं। उन्होंने बच्चों से भी मुलाकात की उन्हें इस थाने की जानकारी दी। इस मौके पर एसएसपी भट्ट ने बच्चों को सलाह दी कि किसी भी प्रकार के अपराध में न पड़ें। इस थाने में बाल अपराधियों से घर जैसा व्यवहार होगा और उन्हें सुधारकर अपराध की दुनिया में जाने से बचाने का काम किया जायेगा। एसएसपी भट्ट ने कहा कि आज के दौर में बहुत छोटी अवस्था में बच्चे जाने-अनजाने में अपराध के शिकार हो जाते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि वे जो कर रहे हैं, उसके दंड का स्वरूप क्या होगा। ऐसे ही बच्चों के लिए प्रत्येक जनपद में बालमित्र थाना स्थापित किए जा रहे हैं। बाल मित्र थाना बुरी लत में फंसने वाले बच्चों को सही मार्ग पर लाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस मौके पर सीओ रविंद्र चमोली, थानाध्यक्ष प्रदीप पंत, एसएसआई हिमानी पंवार, भंवर सिंह और शांति प्रसाद आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/