उत्तराखंडः केंद्रीय विद्यालय के 9वीं और 11वीं कक्षा के फेल छात्रों की पुनः परीक्षा कराने के लिए स्पीकर ने लिखा निशंक को पत्र
उत्तराखंडः केंद्रीय विद्यालय के 9वीं और 11वीं कक्षा के फेल छात्रों की पुनः परीक्षा कराने के लिए स्पीकर ने लिखा निशंक को पत्र 
उत्तराखंड

उत्तराखंडः केंद्रीय विद्यालय के 9वीं और 11वीं कक्षा के फेल छात्रों की पुनः परीक्षा कराने के लिए स्पीकर ने लिखा निशंक को पत्र

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय विद्यालयों में 9वीं एवं 11वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उनकी पुनः परीक्षा कराने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कहा है कि सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से 9वीं एवं 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों जो कि कम प्राप्तांक आने के कारण अगली कक्षा में प्रवेश नहीं कर पाए हैं, उनके अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों ने उनसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान कराने की बात कही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अभिभावकों ने उन्हें अवगत कराया गया है कि 14 मई को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने ऐसी घोषणा की गई थी, जिसके अंतर्गत 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को पुनः टेस्ट लेकर उनको अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इस घोषणा का निजी स्कूलों के द्वारा तो पालन किया जा रहा है परंतु केंद्रीय विद्यालयों ने मंत्रालय का कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं होने के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने मानव संसाधन मंत्री से आग्रह किया है कि वर्तमान में वैश्विक कोरोना वायरस के कारण इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है, जिस कारण इन पर मानसिक दबाव भी है। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से मानव संसाधन मंत्री से इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in