sparsh-ganga-family-distributed-safety-kit-to-asha-and-anganwadi-workers
sparsh-ganga-family-distributed-safety-kit-to-asha-and-anganwadi-workers 
उत्तराखंड

स्पर्श गंगा परिवार ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटी सुरक्षा किट

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 08 जून (हि.स.)। कोरोना काल में निरंतर राहत अभियान चला रहे स्पर्श गंगा परिवार के संयोजन में विधायक आदेश चौहान ने आन्नेकी, औरंगाबाद क्षेत्र की आशा व आंगनवाड़ी कायकर्ताओं और सहायिकाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें पीपी किट, आयुष किट, प्लस ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, एन 95 मॉस्क, स्टीमर, हर्बल सेनेटाइजर की किट भेंट की। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। बीते वर्ष कोविड काल में भी आशा कार्यकर्ताओं ने गली-गली और मोहल्लों में जाकर हर घर से कोरोना महामारी सिम्टम्स का सर्वे कर डाटा एकत्र किया था। इससे कोविड कंट्रोल में बड़ी मदद मिली थी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना योद्धा है। रीता चमोली कहा कि स्पर्श गंगा परिवार आशा कार्यकर्त्ताओं, आंगनवाड़ी बहनों की सेवा के जज्बे को सलाम करता है। रश्मि चौहान और मनु रावत ने बताया कि हम पहाड़ो में भी जरूरतमंद लोगो को संशाधन उपलब्ध करवा रहे है। सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौहान और आशु चौधरी ने कहा कि स्पर्श गंगा की टीम ने हरिद्वार जिले के कई विद्यालयों में टेबलेट फोन वितरित किये थे। स्पर्श गंगा टीम के आशु चौधरी, रश्मि चौहान, कमला जोशी, करन पंडित, रजनीश सहगल, रेणु शर्मा, मनप्रीत, मोहित, बिमला ढोडियाल, शर्मिला बगवाड़ी, रीमा गुप्ता, गुड्डी, रजनी वर्मा आदि पूरे कोविड काल में जरूरतमंद लोगों का निरन्तर सहयोग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत