sp-heard-the-problems-of-the-station-in-charge
sp-heard-the-problems-of-the-station-in-charge 
उत्तराखंड

एसपी ने थाना प्रभारियों की समस्याएं सुनीं

Raftaar Desk - P2

रुद्रप्रयाग, 23 फरवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को वर्चुअल तरीके से सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान जन-जागरुकता कार्यक्रम के साथ ही लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी की समस्याएं भी सुनीं। पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग से एसपी आयुष अग्रवाल ने ऑनलाइन जुड़े सभी प्रभारियों व अधीनस्थ कार्मिकों की समस्याओं के संबंध में पूछा। सभी प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनता के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करने, थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क को प्रभावी एवं जवाबदेह बनाने, साइबर अपराधों के संबंध में जन-जागरुकता कार्यक्रम करने, लम्बित मामलों का निस्तारण किए जाने संबंधी अभियान को सार्थक बनाने, क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एवं परिसरों की साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मुकुंद