siddhivardhan-digital-volunteer-of-the-month
siddhivardhan-digital-volunteer-of-the-month 
उत्तराखंड

सिद्धिवर्धन डिजिटल वालिंटियर ऑफ द मंथ

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 19 फरवरी (हि.स.)। साइबर अपराध के प्रति आम लोगों को सोशल मीडिया पर जागरूक करने के लिये छेकुड़ा गांव निवासी सिद्धिवर्धन को शुक्रवार को डिजिटल वालिंटियर ऑफ द मंथ चुना गया। पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने सिद्धिवर्धन को प्रस्शति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक चौहान ने बताया कि सिद्धिवर्धन कंडवाल पुत्र हरीश चंद्र कंडवाल निवासी कंडवाल गांव, नारायणबगड सोशल मीडिया पर नियमित सजगता के साथ लोगों को साइबर अपराधों, यातायात नियमों कोरोना जागरूकता, ऑनलाइन सुरक्षा आदि के लिये जागरूक करते हैं। उन्हें जनवरी माह के लिए डिजिटल वालिंटियर ऑफ द मंथन चुना गया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद