shruti-rawat-miss-fresher-kunga-nima-mr-fresher
shruti-rawat-miss-fresher-kunga-nima-mr-fresher 
उत्तराखंड

श्रुति रावत मिस फ्रेशर, कुंगा नीमा मिस्टर फ्रेशर

Raftaar Desk - P2

पौड़ी, 27 मार्च (हि.स.)। नर्सिंग कालेज पौड़ी के पहले बैच का होली मिलन व फ्रेशर समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, लोकनृत्य व होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में श्रुति रावत मिस व कुंगा नीमा मिस्टर फ्रेशर चुने गए। नर्सिंग कालेज परिसर डोभ-श्रीकोट में होली मिलन व नए छात्रों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक मुकेश कोली ने कहा कि कालेज में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर 10 छात्र-छात्राओ को 20 से 25 हजार रुपये की अार्थिक मदद मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से की जाएगी। प्रधानाचार्य मनीषा ध्यानी ने कहा कि बीएससी नर्सिंग के पहले बैच में 66 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि पहले बैच के प्रोत्साहन के लिए समारोह का आयोजन अहम कड़ी साबित होगा। समारोह में छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी व बालीवुड गीतों की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राएं एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगा होली गीतों पर भी जमकर झूमे। कार्यक्रम में श्रुति रावत मिस व कुंगा नीमा मिस्टर फ्रेशर चुने गए जबकि प्रांजलि कपरवाण व साहिल राज रनरअप रहे। संचालन आस्था नेगी व रोहिणी ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, प्रधान बैंग्वाड़ी मधु खुगशाल, शिक्षिका चंपा दयाल, अपरजिता, संतोषी बहुगुणा, केशव, अमन रावत, संगीता डोभाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद