shiva-statue-unveiled-in-luxor
shiva-statue-unveiled-in-luxor 
उत्तराखंड

लक्सर में शिव मूर्ति का अनावरण

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 08 जून (हि.स.)। लक्सर में हरिद्वार तिराहे पर लगी शिव मूर्ति का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी मूर्ति कई माह से ढक कर रखी गई थी। आज राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक संजय गुप्ता ने मूर्ति का अनावरण किया। भगवान शिव की मूर्ति बनाकर उसे कई माह से ढक कर रखा गया था। इस मामले में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी और व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि 11 सदस्यों की कमेटी गठित कर शीघ्र ही भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। वहीं समिति बनने से पहले मंगलवार को आनन-फानन में मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक संजय गुप्ता के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया। राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सफाई देते हुए कहा कि मूर्ति का अनावरण बड़े स्तर पर किया जाना था जो कि कोरोना की वजह से नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण मूर्ति के अनावरण में समय लग गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिव चौक बनने के बाद लक्सर शहर की शोभा बढ़ जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत